अंतर्गत जागरुकता वाहन को क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, पीलीभीत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ।
राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में आज दिनांक 01.11.2025 को यातायात माह नवम्बर-2025 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर दीपक चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, पीलीभीत द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय से जागरुकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान टीएसआई श्री राघवेन्द्र चौहान, यातायात पुलिस टीम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।