आज बलरामपुर मंडी स्थित विपणन शाखा के धान क्रय केंद्र पर खरीद प्रारंभ हो गई।अपर जिलाधिकारी महोदय सुश्री ज्योति राय महोदया के द्वारा आज धान खरीद का शुभारंभ किया गया।केंद्र पर किसान आहीबरन वर्मा ग्राम उदयपुर और अरुण कुमार वर्मा उदयपुर का धान केंद्र पर था जिसकी आज तौलाई प्रारंभ हो गई है।अपर जिलाधिकारी महोदया द्वारा केंद्र पर उपस्थित उपकरणों की जानकारी ली गई और मंडी निरीक्षक विजय कुमार को निर्देशित किया कि किसानों की सुविधा और धान की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करें।किसानों से वार्ता की गई और किसानों को अधिक से अधिक पंजीकरण करने और साफ सुथरा सुखाकर धान केंद्र पर लाकर विक्रय करने हेतु प्रेरित किया गया।मौके पर नमीमापक यंत्र और डस्टर के कार्य प्रक्रिया को भी देखा गया।केंद्र प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया कि किसानों के गुणवत्ता परक धान की खरीद दैनिक रूप से की जाए।