चीफ ब्यूरो
बाराबंकी ब्लॉक मसोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर करेरा में जो सामुदायिक शौचालय बना हुआ है उसमें व्याप्त गंदगी पैदा है कोई केयरटेकर की तैनाती नहीं है केवल कागज पर खानापूर्ति चल रही है बाराबंकी जिले में सामुदायिक शौचालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का खेलचल रहा है जिम्मेदार अधिकारी खा रहे हैं पैसा इसीलिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है ग्रामीण की महिलाएं व पुरुष खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है ज्यादातर सामुदायिक शौचालय अक्सर बंद मिलते हैं सरकार द्वारा लाखों रुपया खर्च करके सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनवाया गया है स्वच्छता अभियान के लिए बनाए गए सामुदायिक शौचालय काफी दिनों से बंद पड़ा है ग्रामीण की औरतें सामुदायिक शौचालय के पास खड़ी होकर बयान दे रही हैं खबर प्रकाशित करने पर गांव के दबंग प्रधान पत्रकारों के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हैं सामुदायिक शौचालय में सुबह खुलने का समय 5:00 बजे से 10:00 तक शाम को 4:00 से 8:00 तक समय दीवारों पर लिखा दिखता है हालांकि सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर की तैनाती भी होती है मगर दिखते नहीं है सरकार द्वारा सामुदायिक शौचालय के मेंटेनेंस के लिए₹3000 प्रति माह दिया जा रहा है मगर शौचालय में पैसे का उपयोग नहीं होता है जिम्मेदार अधिकारी नहीं देते हैं ध्यान सामुदायिक शौचालय में ना तो रजिस्टर रहता है ना साबुन उपलब्ध है ना हर पिक फिनाइल कोई भी सामान नहीं दिखाई देता है सरकार द्वारा दिए हुए मेंटेनेंस के पैसे कौन खा रहा है ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मांग की है सामुदायिक शौचालय की जांच कराई जाए जिससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा ग्रामीणों को सुविधा भी मिलने लगेगी