राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना माधोटांडा साइबर टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। टीम ने विभिन्न प्रकार के सा साइबर फ्रॉड जैसे फिशिंग कॉल, फेक लिंक, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड आदि से सतर्क रहने की जानकारी दी। साथ ही छात्रों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और उपयोग के बारे में बताया गया।
छात्र/छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और साइबर अपराध से सतर्क रहने की शपथ भी ली । साथ ही, उन्हें नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति भी जागरूक किया गया और सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन सेवाओं जैसे महिला हेल्पलाइन (1090, 181), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), स्वास्थ्य सेवाएँ (102, 108), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई