राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
*पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आगामी पर्व दीपावली आदि को सकुशल सम्पन्न कराने* एवं जनपद में शान्ति/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख बाजारों, व्यस्त चौराहों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त/फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख बाजारों, व्यस्त चौराहों, मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील स्थलों पर भ्रमण करते हुए आमजन व व्यापारियों से संवाद स्थापित कर शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली/सुनगढ़ी मय पुलिस बल मौजूद रहे।