जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों से तलब किया स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने के दिए निर्देश

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण का नो वर्क-नो पेय के आधार पर एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

*राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से*

 

पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियन्ता नलकूप, अधिशासी अभियन्ता प्रा0 खण्ड, लो0नि0वि0, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई/बाढ, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा स्वयं उपस्थित न होकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में भेजा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना अनुमति के सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित नहीं रहेगा। उक्त अनुपस्थित अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान में अनुपस्थित होने की न अनुमति ली न ही अवगत कराया गया। जोकि शासन के निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक लगाई है तथा किन परिस्थितियोंवश सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे हैं स्पष्टीकरण 02 दिवस के अन्दर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने तथा स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगें।
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस कलीनगर में अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण का अग्रिम आदेशों तक एक दिन का वेतन नो वर्क-नो पे के आधार पर काटने तथा दो दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने व स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *