सईदा खान जिला क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज विकासखंड के शाहपुर इटई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में व्यापक अनियमितताएं सामने आई हैं। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि निर्गत की गई। कई भुगतान वाटर मार्क वाले सादे कागज पर किए गए, न कि नियमानुसार बिल-वाउचर पर।
वास्तविक स्थिति की पड़ताल करने पर पता चला कि गांव की गलियां कीचड़ से भरी हैं। सरकारी हैंडपंप बंद पड़े हैं। कई निर्माण कार्य जो कागजों में पूरे दिखाए गए हैं, मौके पर नहीं मिले।
ग्रामीणों ने गुमनाम रहते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। नल रिबोर, मिट्टी ढुलाई और मरम्मत कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं।
सूत्रों की मानें तो पंचायत सचिव महेंद्र कुमार यादव पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनकी वर्षों पहले तैनाती उतरौला में थी, जहां एक मामले में 17 लाख रुपए की वसूली का आदेश जारी किया गया था।
हाल ही में जिलाधिकारी के आदेश पर विकासखंड पचपेड़वा में भ्रष्टाचार के एक मामले में कार्रवाई की गई। इसके बावजूद शाहपुर इटई में सरकारी धन का दुरुपयोग जारी है। ग्रामीणों की मांग है कि विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। वहीं जब श्रीदत्तगंज खंड विकास अधिकारी से उपरोक्त प्रकरण को लेकर संपर्क किया गया तो फोन नहीं।