आज रोटरी क्लब पीलीभीत ने जीवन रेखा डायग्नोसिस सेंटर पीलीभीत में अपने सामाजिक कार्यों के अंतर्गत ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया,, ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा ने किया ,रोटरी क्लब के स्वास्थ्य के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इस कार्यक्रम की सराहना की, कार्यक्रम में जीवन रेखा चैरिटेबल ब्लड बैंक की डॉ.नीलम अग्रवाल, चंद्र मेडिकल सेंटर के डॉ. महेश चंद्र, जिला चेयर ब्लड डॉ. एसपीएस संधू, रोटरी क्लब पीलीभीत अध्यक्ष डॉ.अनिल सक्सेना अध्यक्ष, सचिव कपिश अग्रवाल , रोटरी ग्रेटर के अध्यक्ष डॉअनुज अग्रवाल. सचिव डॉ.पवन कटिहार ,रोटरी मातृ शक्ति अध्यक्ष अदिति जैस्वाल. सचिव रूपाली अग्रवाल, पीलीभीत नीमा फोरम अध्यक्ष डॉ. अनुरीता सक्सेना सचिव डॉ दीपा मिश्रा उपस्थित रहे।।कार्यक्रम में स्थानीय रोटरी क्लब ग्रेटर,रोटरी क्लब मातृशक्ति क्लब ,ग्रेटर वूमेन नीमा क्लब ने भी सहयोग किया, आज क्लब के अनेक सदस्यों एवं उनके परिवार जनों ने समाज के अत्यधिक आवश्यक उपयोगिता कार्यक्रम एवं मेडिकल की अभूतपुर व आवश्यकता को देखते हुए अपने खून का दान किया ।।लगभग 35 सदस्य रक्तबीर सम्मान से सुशोभित हुए, सभी को रोटरी क्लब की ओर से एक सर्टिफिकेट तथा एक कार्ड से सम्मानित किया गया,, जिससे किसी को भी एक यूनिट रक्त दान दिया जा सकता है,, कार्यक्रम की विशेषता रही डॉक्टर प्रोफेसर प्रणव शास्त्री का 52 वा हुआ रक्तदान,कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से टाइम 3:00 बजे तक चला कार्यक्रम में रो.अश्विनी अग्रवाल,रो. अनिल अग्रवाल ,रो.अंकुर जायसवाल, रो. मलिक मित्तल, रो.अजीत बाजपेई, रो. ईश बंसल, रो. पूजा कोहली, रो. कार्तिक भसीन, रो. नितिन अग्रवाल, रो, हेमंत जगोटा, रो .डॉ. शोभित सेठ, रो. शैशव अग्रवाल, रो. नीतीश अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. प्रणव शास्त्री, डॉ वी के श्रीवास्तव, डॉ अलका श्रीवास्तव आदि रोटेरियन मौजूद थे।।
मंडल ब्यूरो रिपोर्ट
दिव्यांशु कुमार
पीलीभीत