उतरौला में पैगम्बर हजरतमोहम्मदसाहब के जन्म दिन(ईद मिलादुन नबी) पर अस्पतालो में मरीजो फल वितरण किया गया

सईदा खान जिला संवाददाता क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर

बलरामपुर- उतरौला नगर में पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन (ईद मिलादुन नबी) को लेकर मुस्लिम इलाकों में खुशी व जशन का माहौल है। जश्ने ईद मिलादुन नबी को लेकर क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक आयोजन का सिलसिला जारी है। गुरुवार को उतरौला के मदरसा जामियातुल मदीना फैजान ए ताजुश शरिया की तरफ से क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों व गरीबों जरूरतमंदों में फल व उपहार बांटकर उनकी सेहत के लिए दुआ मांगी गई। मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना मुबारक मदनी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सिर्फ मुसलमान के ही नहीं बल्कि पूरी कायनात के लिए रहमत बनाकर भेजे गए। उनके जन्मदिन पर उनके बताए नेक रास्तों पर चलकर लोगों की मदद करना और समाज सेवा करना ही इसका मुख्य उद्देश्य होना चाहिए । यह कार्यक्रम इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति सम्मान और प्रेम व्यक्त करने का एक तरीका है। कहा कि मोहम्मद साहब ने हमेशा शांति का संदेश लोगों को दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *