5 सितंबर को शिक्षक दिवसहर्षोल्लास सें परिषदीय मनाए पर चर्चा किया गया
सईदा खान जिला संवाददाता कराईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
उतरौला में शिक्षकों ने बैठक कर सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने पर चर्चा किया। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने किया। उन्होंने 5 सितंबर पर शिक्षक दिवस को पूरे हर्षोल्लाह के साथ मनाने की अपील की। कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि शिक्षा में उनके स्थायी योगदान और शिक्षकों के महत्व में उनके विश्वास का सम्मान किया जा सके। 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती है। वह एक सम्मानित विद्वान, दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। शिक्षक दिवस केवल उत्सव नहीं है, यह अपना दृष्टिकोण परखने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का समय है। छोटे-छोटे आभार और सहयोग से विद्यालय का माहौल सुधरता है। विद्यार्थियों को सुझाव दें आदर के साथ प्रश्न करें, समय पर पढ़ाई करें और शिक्षक के दिए फीडबैक को गंभ