टाइनी टाट्स स्कूल में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम आजोजित

सईदा खान जिला संवाददाता क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
निबंध, पेंटिंग और खेलकूद से सजा शिक्षक दिवस समारोह

टाइनी टाट्स स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस पर टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निबंध, पेंटिंग व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

जनपद बलरामपुर के कस्बा
उतरौला नगर के प्रतिष्ठित टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विविध रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यालय परिवार ने यह अवसर न केवल अपने गुरुजनों को समर्पित किया, बल्कि बच्चों ने भी उत्साह और उमंग से इसमें भाग लेकर दिन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत निबंध प्रतियोगिता से हुई जिसमें बच्चों ने शिक्षक दिवस के महत्व और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने लेखन कौशल से यह दर्शाया कि वे शिक्षा के वास्तविक अर्थ और गुरुओं के मार्गदर्शन की अहमियत को भली-भांति समझते हैं।
इसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने रंगों के माध्यम से भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी पेंटिंग्स में शिक्षा का उजाला, गुरु-शिष्य परंपरा और राष्ट्र निर्माण का संदेश स्पष्ट रूप से झलक रहा था। कई बच्चों ने उनकी जीवन यात्रा और शिक्षा के प्रति समर्पण को चित्रों में उकेरकर सबको प्रभावित किया।
प्रतियोगिताओं के पश्चात बच्चों द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने प्रिय अध्यापकों को पेन, डायरी और अन्य उपहार देकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। यह क्षण भावुक और उत्साहजनक दोनों रहा जब छोटे-छोटे बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता का परिचय दिया।
केवल बच्चों ने ही नहीं, बल्कि अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भी इस अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन खेलों ने माहौल को हल्का-फुल्का और आनंदमय बना दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने अपने संबोधन में कहा“हम अध्यापक हैं और हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि हम राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं। हम बच्चों के भविष्य के निर्माण के साथ-साथ एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण की प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं। हमारे विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाएं इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि“शिक्षक केवल ज्ञान का संचारक नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन का मार्गदर्शक होता है। एक शिक्षक का कार्य सिर्फ पढ़ाना ही नहीं, बल्कि छात्रों में मूल्य, संस्कार और आत्मविश्वास का निर्माण करना भी है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय के शिक्षक इसी आदर्श को अपनाकर शिक्षा का वातावरण निर्मित कर रहे हैं।”
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने किया जिन्होंने अपने प्रभावी संचालन से माहौल को रोचक बनाए रखा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, अध्यापिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। बच्चों और शिक्षकों की सहभागिता ने यह साबित कर दिया कि शिक्षक दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि गुरु-शिष्य के रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने का अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *