जान मोहम्मद व्योरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
बलरामपुर। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बुधवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के साथ जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने सेखुईकला स्थित सहकारी समिति, बेलवा सुल्तानजोत तटबंध और निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का जायजा लिया।
सेखुईकला में यूरिया वितरण पर ली जानकारी
सेखुईकला सहकारी समिति के औचक निरीक्षण में आयुक्त और जिलाधिकारी ने ई-पॉस मशीन, स्टॉक रजिस्टर और वितरण पंजियों की जांच की। मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत कर यूरिया की उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली। निर्देश दिए गए कि किसानों को उचित मूल्य पर और बिना किसी परेशानी के खाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
बेलवा सुल्तानजोत तटबंध पर कटान रोधी कार्यों की समीक्षा
बेलवा सुल्तानजोत तटबंध का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने कटाव रोकने के लिए चल रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। तटबंध की ऊंचाई, स्लोप, रिवर साइड क्रॉस ड्रेनेज जैसी तकनीकी गतिविधियों का जायजा लिया