सईदा खान जिला क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
बलरामपुर। तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम गौरा माफी (पासी पुरवा) में बीमारी की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर मंगलवार को गांव में टीम भेजी गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार पांडे, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. श्याम जी श्रीवास्तव और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने गांव का भ्रमण कर एहतियाती कदम उठाए।
टीम की कार्रवाई
ग्रामीणों को ओआरएस पैकेट, जिंक टैबलेट और क्लोरीन टैबलेट वितरित किए गए।
गांव में ब्लीचिंग पाउडर और एंटी-लार्वा का छिड़काव कराया गया।
आशा कार्यकर्त्रियों ने लोगों को समझाया कि पानी उबालकर पिएं, बासी भोजन का सेवन न करें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराएं।
स्थिति नियंत्रण में
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं है और हालात पूरी