सईदा खान संवाददाता जिला क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
बलरामपुर।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर 28 अगस्त 2025 को थाना हरैया क्षेत्र के महमूद नगर बाजार में दो झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक और अस्पताल को सील कर दिया गया।
जांच में सामने आया कि डॉ. हरिशंकर, जो केवल डी-फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र हैं, बिना किसी वैध लाइसेंस के प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे। वहीं डॉ. फारूक के पास न तो कोई डिग्री है और न ही डिप्लोमा, इसके बावजूद उन्होंने अपनी क्लीनिक को अस्पताल का रूप दे रखा था। उनकी क्लीनिक में 6 बेड व लाखों की दवाइयाँ बरामद हुईं।
सीलिंग की कार्रवाई के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा व पटल सहायक राजेश हंस मौजूद रहे।
प्रशासन ने दोनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।