सफाई कर्मी के आगे नतमस्तक खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज और एडीओ पंचायत श्रीदत्तगंज

सईदा खान जिला क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
ब्लाक श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर का ताजा मामला।

सफाई कर्मी के आगे नतमस्तक खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज और एडीओ पंचायत श्रीदत्तगंज

जिलाधिकारी बलरामपुर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय श्रीदत्तगंज के औचक निरीक्षण का आदेश निर्देश भी दिख रहा बेसर।

गांवों में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां मलाई काट रहे सफाई कर्मी।

गांव में गंदगी और कचरे से फैल रहे बीमारियों का हो रहा खतरा, ब्लॉक श्रीदत्तगंज में साहब बनकर घूम रहा हैं सफाई कर्मी।

सफाई कर्मी चला रहा ब्लॉक, खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत श्रीदत्तगंज का कार्यालय।

नियमों को ताक पर रखकर सफाई कर्मी बना वीडियो का ड्राइवर- सूत्र।

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले क्षेत्र के लोगों से खंड विकास अधिकारी की धौंस जमा कर 500 से ढाई हजार रुपए वसूलने की खबर।

पैसे की बात किसी को बताने पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र न देने की धमकी देता है सफाई कर्मी- सूत्र।

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का सफाई कर्मी द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध वसूली करने की खबर।

खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज के अहम दस्तावेज सफाई कर्मी के भरोसे -सूत्र।

खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत श्रीदत्तगंज के मिली भगत से एक बड़े हो रहे खेल की खबर।

विकासखंड श्रीदत्तगंज के अलग-अलग ग्राम सभाओं से आने वाली जनता से सफाई कर्मी द्वारा खंड विकास अधिकारी की धौंस जमा कर वसूली की खबर।

हाल ही में जिलाधिकारी ने किया था श्रीदत्तगंज विकासखंड में औचक निरीक्षण।

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का बड़ा मामला आया था जिलाधिकारी के सामने।

जिलाधिकारी बलरामपुर का भी आदेश और निर्देश श्रीदत्तगंज विकासखंड के कर्मचारियों को नहीं रखता मायने।

क्या होगी करवाई यह श्रीदत्तगंज विकासखंड के लिए एक बड़ा प्रश्न।

जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज से वार्ता करने के कई बार फोन किया तो उनका फोन नोट रिचबल बता रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *