सईदा खान जिला क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) तथा एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारंभ सोमवार को हुआ। बीआरसी उतरौला में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 50 अध्यापकों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को हिदी और गणित के अलावा अंग्रेजी विषय को पढ़ाने का भी तरीका बताया जा रहा है। उनके मुताबिक हर सत्र की शुरुआत में अध्यापकों की एक आनलाइन पूर्व परीक्षा कराया जाता है जिसमें उन्हें पंद्रह प्रश्नों के उत्तर चार विकल्पों में से चयन करके लिखने होते हैं। प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन भी अध्यापकों को एक प्रश्नपत्र दिया जाता है और उससे पता चलता है कि अध्यापकों को इस प्रशिक्षण का कितना फायदा मिल रहा है। हर बैच में 50 की संख्या में अध्यापकों को पांच पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खास बात यह है कि निपुण भारत में केवल भाषा, गणित और अंग्रेजी पर केंद्रित किया जा रहा है । पठन-पाठन के नए तौर तरीके सीखकर अध्यापक विद्यार्थियों को नई तरह से विषयों को पढ़ाएं