राष्ट्रीय हिंदी/आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव द्वारा महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय, थाना परिसर, सी.सी.टी.एन.एस. कार्यालय, महिला बेरिक एवं महिला हेल्प डेस्क तथा थाने के विभिन्न अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर थाना परिसर में साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त, सीओ नगर एवं यातायात कार्यालयों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें ऑफिस की पत्रावलियों के सही रख-रखाव, शहर में प्रमुख चौराहों पर निगरानी हेतु लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन का जायजा लिया व ऑफिस में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर दीपक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।