ग्राम पंचायत प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्रा को किया गया समानित।

 

मेधावी छात्रा को ग्रामवासियों के द्वारा किया गया सम्मानित, मिली बधाई|

आज दिनांक 28-04-2025 को ग्राम पंचायत खाफा में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि श्री मती राम प्यारी ने एक साइकिल,अंग वस्त्र ,मिष्ठान और मुद्राये देकर छात्रा अनुराधा सिंह को सम्मानित किया।इन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है।प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश मौर्या ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए अनुराधा सिंह और उनके माता पिता को सम्मानित किया। साथ ही सीता इंटर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल यशपाल वर्मा ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ–साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। काव्यांश हेल्थ केयर सेंटर के संस्थापक डॉ दिलीप कुमार मौर्या के द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस समारोह में ग्रामवासियों के द्वारा इस वर्ष की हाई स्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रा को सम्मानित किया गया । इस मौके पर ग्राम पंचायत के सम्मानित लोग उदय राज चौहान,संतोष कुमार यादव (क्षेत्र पंचायत सदस्य )शिशुपाल वर्मा,राजू,शिवराम,बनवारी लाल,रामसागर, राजेश,हनुमान प्रसाद,रमेश कुमार,कमलेश,विश्राम,रितेश यादव,तेज बहादुर, शिव नरायन,जगदीश कुमार,आशा राम,सरनाम सिंह,सन्तोष कुमार आदि समानित लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *