पीलीभीत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय ने थाने के विभिन्न अभिलेखों जैसे जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, मेस, महिला/साइबर हेल्प डेस्क आदि का गहनता से अवलोकन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय में रखे अभिलेखों एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक एवं सुव्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया। लंबित माल-मुकदमों एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, IGRS, CM हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

मालखाने में रखे गए सामानों के उचित रख-रखाव तथा थाना परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, द्वारा कंडम/निष्प्रयोज्य भवनों के निस्तारण एवं पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *