बाराबंकी सिरौली गौसपुर सीतापुर में एक पत्रकार साथी की निर्मम हत्या के विरोध में क्षेत्र के पत्रकारों ने हत्या के विरोध में शोक सभा करके कैन्डिल मार्च पत्रकार अंकित गुप्ता की अगुवाई एंव पिन्टू कनौजिया के संयोजन में निकाला गया।
कस्बा बदोसरांय के रामसेवक यादव चौराहे पर पर कैंन्डिल मार्च के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार राजेश द्विवेदी ने सीतापुर के पत्रकार साथी राघवेन्द्र बाजपेयी की निर्मम हत्या को ह्रदय विदारक बताते हुए प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये की सहायता एंव उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी तथा पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा परिषद के गठन की मांग की है।
वरिष्ठ पत्रकार श्याम मनोरथ रावत रामू काका ने पत्रकार साथी की हत्या पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को पचास लाख सरकारी सहायता पत्नी को नौकरी एंव पत्रकारों की सुरक्षा के साथ साथ पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी के हत्यारों को कडी से कडी सजा सुनाई जाय एंव प्रदेश सरकार के मुखिया हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाय। पत्रकार अनिल कनौजिया,दीपक मिश्रा, अश्वनी कुमार त्रिपाठी, मनोज शुक्ला, जयशंकर पान्डेय, सचिन गुप्ता, दिनेश कुमार पाण्डेय इन्द्रसेन रावत संदीप मौर्या बृजेश पांडेय,बब्लू मखाना देवी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।