शहीद भगत सिंह महाविद्यालय का हुआ भूमिपूजन व शिलान्यास तथा वार्षिकोत्सव।

 

बाराबंकी। रविवार को शरीफाबाद में शहीद भगत सिंह महाविद्यालय का भूमिपूजन व शिलान्यास तथा शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज, शरीफाबाद-बाराबंकी के वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान, कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन कर बैजनाथ रावत, अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश तथा जिलापंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत,अगंद कुमार सिंह,सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पत्नी पूनम डायरेक्टर (जेबीएस ग्रुप) की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ। मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का कालेज प्रबन्धक उमेश कुमार मिश्र व अलका मिश्रा तथा विद्यालय परिवार व क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध दिखे उन्होने उपस्थित गणमान्य जनो अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षा सफल सुखी जीवन का आधार है। आज शहीद भगत सिंह महाविद्यालय का शिलान्यास करते हुए आपार हर्ष हो रहा है। कि यह महाविद्यालय इस क्षेत्र की शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान बनाते हुए मील का पत्थर साबित होगा इससे बालिकाओं की शिक्षा को और अधिक बल मिलेगा। वही कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुति किये गये सर्वप्रथम पोषिका,खुशी लवी,माही,लक्ष्मी,रितिका,
आआंशिका,अनामिका,नैनसी द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुति की गयी। जिसने भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला का एक अनोखा नमूना प्रस्तुत किया। उसके बाद डिम्पल,काव्या की टीम ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कृष्णदेव हार्षित व शाश्वत की टीम ने शहीद भगत सिंह ड्रामा द्वारा देशभक्ति की भावना पैदा करने का संदेश दिया। निहारिका,वार्तिका,आदिती, पलक,पारूल व साथियों ने मेरे देश की धरती सोना गीत पर नृत्य के द्वारा लोगों में स्वादेश प्रेम व राष्ट्रीय गौरव का जगाया। टन टन घंटी बजी व स्कूल नहीं जाना द्वारा पढ़ाई व स्कूलों की स्थिति तथा छात्र-छात्राओं के बाल सुलभ मन से लोगो का परिचय कराया। आलोक व अभिनव की टीम द्वारा बाबू राव कमेडी डांस ने लोगों को खूब हँसाया।
अनुष्का,नृषिः,मुस्कान,विजयलक्ष्मी,व साथियों ने पुरवा सुहानी आयी गीत पर नृत्य के द्वारा प्रकृति प्रेम को प्रदर्शित किया। अजय,आलोक,मानवेन्द्र व आयुष की टीम ने ड्रग्स एडिक्सन ड्रामा द्वारा नशामुक्ति का संदेश दिया। कृष्णा,शौर्य,अभिनाश साथियों ने इकतारा बोले गीत द्वारा सामाजिक बुराइयों को लोगों के सामने प्रस्तुति करने का सफल प्रयास किया। श्रेया व किंजल की टीम ने घूमर नृत्य के माध्यस से लोक नृत्य व लोकगीत के महत्व को उजागर किया। शौर्य मिश्र अनन्या की टीमों द्वारा सूफी आन्दाज में कव्वाली पेश की गयी। अन्त में दिपाली,ज्योति साधी,सुनैना व साथियों द्वारा फूलों की होली की मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से प्रेम व आपसी सौहार्द का संदेश दिया गया। विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में सेवारत कालेज के पूर्व छात्र-छात्राओं को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा कालेज रत्न सम्मान देकर उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यालय की सहप्रबन्धिका अलका मिश्रा ने स्थापित वर्ष से लेकर वर्तमान वर्ष तक विद्यालय के क्रमिक विकास पर प्रकाश डाला।विद्यालय के प्रबन्धक उमेश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि,अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों गणमान्य लोगों तथा अभिभावकों का हृदय से आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर देवी प्रसाद बाजपेई संरक्षक विद्यालय प्रबन्ध समिति,सरजू प्रसाद वर्मा अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति,रामदत्त मिश्र,सुनीत अवस्थी,आशीष मिश्रा,चन्द्र प्रकाश वर्मा,कृष्ण कुमार तिवारी,वरूण मिश्रा,आशाराम्,उत्तम श्रीवास्तव,आदि प्रमुख उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *