आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम व्योरो हिकमत शाह
ग्रामीणों ने हाथ उठाकर क्या विरोध प्रदर्शन और पीडब्ल्यूडी विभाग पर मनमानी के लगाऐ आरोप गढ्ढों में पानी भरने से उलचने पर फिसल कर गिरते हैं बाइक सवार होते हैं बुरी तरीके से चोटिल और जख्मी
पीलीभीत!पूरनपुर विकासखंड ग्राम पंचायत धनेगा में ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर लगाऐ मनमानी तरीके से नाला ना बनाने का आरोप कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार से कहने के बावजूद भी नहीं बनाया गया पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाला नाला छोड़ छोड़ कर बनाने का ग्रामीणों ने लगाऐ आरोप और ग्रामीण नफीस द्वारा बताया गया कि हमारा लगा हुआ भूसा पानी भरने की वजह से हमारी बनी हुई कोठली जिसकी दीवारें चटकने से दीवारें भी लौट गई और सारा भूसा सब पानी भरने से खराब हो गया इस संबंध में जब प्रधान नाबिर खान से शिकायत की तो फिर प्रधान ने ठेकेदार से कहा की नाला क्यों छोड़ रहे हो तो ठेकेदार ने कहा हमारी मर्जी होगी तो नाला बनाएंगे नहीं तो नहीं यहां तक के मीडिया मे भी काफी चर्चित रहा यह नाला उसके बावजूद भी दबंग ठेकेदार के कानों मे जूं तक ना रेंगी और ना ही किसी संबंधित अधिकारी ने मौके पर जाकर देखा ठेकेदार ने अपनी कही हुई बात को पूरा कर लिया और नाला नहीं बनाया आखिर छोड़ ही दिया उतना नाला आखिर किस बात का है ठेकेदार को घमंड और किसकी है सर परस्ती जिस कारण ठेकेदार के है हौसले बुलंद। ग्रामीणों ने कहा जब यहाँ गढ्ढों में पानी भर जाता है फिर उस पानी को उलचते है रोड पर रपट हो जाती है जिससे वाईक सवार फिसल कर गिर जाते है और बुरी तरीके से चोटिल और जख्मी हो जाते है जिसका ग्राम प्रधान व ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला है पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ गाँव बालों ने हाँथ उठा कर विरोध प्रदर्शन किया है