कोतवाली रुदौली की भेलसर चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की घटना करने वाले तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ के रहने वाले यात्री को कार में बैठाकर की थी लूट

रुदौली-अयोध्या। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी कार में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को रुदौली कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य, भेलसर चौकी प्रभारी मनीष कुमार चतुर्वेदी, कांस्टेबल ताहिर खान, रजत कुमार, दुर्गेश यादव, राम किशुन यादव व संतोष कुमार सरोज ने गिरफ्तार किया है। वही लूटे गए माल के साथ घटना में उपयोग की गई कार भी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि दो जनवरी को गोमतीनगर के भरवारा निवासी दिनेश कुमार ‌द्विवेदी ने शाम सात बजे पंचशील होटल के सामने लखनऊ जाने के लिए बस्ती की ओर से आई एक कार में बैठ गए। भेलसर के निकट रात लगभग आठ बजे कार में बैठे अन्य दो लोगों ने दिनेश के दोनों हाथ पकड़ लिया और चाकू दिखाकर जेब में रखे पांच हजार रुपए छीन लिया। बदमाशों ने दिनेश का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और गूगल पे के क्यूं आर कोड को स्कैन कर 71 हजार रुपए भी अपने खाते में स्थानांतरित कर लिया। मोबाइल से सिम निकल कर मोबाइल वापस कर दिया था।बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दिनेश को नवीन मंडी भेलसर के आगे उतार कर लखनऊ की तरफ भाग निकले। घटना में प्रयुक्त की गई कार में नंबर प्लेट भी नहीं था। इस मामले का मुकदमा पांच जनवरी को दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार की भोर कार सवार बदमाशों को भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर बनगांवा मोड़ के पास हुई मुडभेड़ में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश बस्ती जिले के रघ्घूपुर निवासी विनय गुप्ता, संतकबीर नगर जिले के महुली निवासी शुभम गुप्ता व बस्ती के एकमा बारी के रहने वाले अभिषेक दुबे शामिल है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने जवाबी फायरिंग भी की। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, सोने की अंगूठी, कार, तीन मोबाइल, दो हजार 500 रुपये पुलिस ने बरामद किया है। खाते में स्थानांतरित किया गया 71 हजार रुपया खाते में फ्रिज करा दिया गया। तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *