फतेहपुर। अमौली, विद्यालय में बच्चों की भौतिक उपस्थिति बढ़ाने एवं अभिभावकों को बच्चों को विद्यालयों में भेजने हेतु प्रेरित करने के लिए शासन द्वारा अमल में लाए गए कदम अभ्युदय वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का शिक्षा क्षेत्र अमौली के परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल के निर्देशन में धूमधाम से आयोजित की गई। विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुलखेड़ा में अभ्युदय वार्षिकोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को लोक सेवा आयोग के सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव रमेश चंद्र शुक्ला एवं समाजसेवी सुषमा शुक्ला के प्रतिनिधि सत्यनारायण शुक्ला, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रदीप त्रिपाठी,राजेंद्र दीक्षित प्रकाश त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रदीप त्रिपाठी तथा संचालन आयोजक शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया। सर्वप्रथम मां शारदे के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सरस्वती वंदना,स्वागत गीत की प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोहा,तो देश रंगीला, राष्ट्र के अमरनायक कार्यक्रमों ने जमकर तालियां बटोरी।वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाटिका एवं भ्रूण हत्या के गीत ने लोगों की आंखें नम की तो हास्य नाटिका ने विद्यालयों में अभिभावकों द्वारा नियमित बच्चे ना भेजे जाने पर करारा व्यंग्य किया।दिव्य एवं भव्य कुंभ की प्रस्तुति एवं राधा कृष्ण की प्रस्तुति ने लोगों को अध्यात्म से भी जोड़ा।बताते चलें कि लोक सेवा आयोग के सेवानिवृत संयुक्त सचिव एवं समाजसेवी सुषमा शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए, शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी के विद्यालय विकास के प्रयासों से प्रभावित होकर एवम अपनी जन्मभूमि की भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के निमित्त परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुलखेड़ा के बच्चों के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी ,पार्क,ओपन जिम,एवम विज्ञान कक्ष बनवाने की बात कही थी। जिसमें कार्य का एक बड़ा हिस्सा पूर्ण हो चुका है।उन्होंने विद्यालय के बच्चों को भव्य गेट, बैंड सेट एवं पूर्ण साउंड सर्विस की सुविधा पूर्ण संसाधनों के साथ पहले ही प्रदान कर दी है।संचालक शिक्षक उमेश कुमार ने सभी अतिथियों,अभिवावकों का उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील मिश्रा, लवकुश तिवारी,शिवशंकर पांडेय,बृजेश कुशवाहा,पप्पू दिवाकर, प्रधानाध्यापिका सरोज सोनकर,राजेश कुमार, लोकेंद्र नाथ,दीपा वर्मा, जयरानी,सहोद्रा,सुनीता, प्रीती,स्नेहा,कुलसुम, सना,कंचन,नजमीन, तन्वी,अंजना,रानी,खुशी,प्रांजुल,साजिद, निखिल,अरमान,अर्जुन, समरजीत, शिवबदन,सहित अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।