महराजगंज-बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मलिकपुर सरैया में दबंग भू माफिया चोरहरि मऊ पोस्ट हलोर थाना महराजगंज से आकर मातादीन पुत्र बलवंत लोधी शिवकरन पुत्र मातादीन ने मलिकपुर सरैया में नवीन परती भूमि पर बाउंड्री वॉल करवा कर ग्राम मलिकपुर सरैया के लोगों को मिलाकर अवैध कब्जा कर लिया है लेखपाल विवेक पहनासा मलपुर ने भू माफियाओं से 50000 के बदले भूमि को बेच दिया है परती भूमि से सटी हुई गाटा संख्या 151 पर भी बाउंड्री वॉल बनवा दिया है जबकि वहां पर सूरज लाल पुत्र रामखेलावन पासी के पास खतौनी में नाम दर्ज है उसके बाद भी वहां पर जाता है तो गोली मारने की धमकी देते हैं गाली देते हैं पुलिस चौकी थुलेण्डी दरोगा और दीवान जी ने दोनों पक्षों के कागज देखकर कहा कि वहां पर भूमाफियाओं का कुछ नहीं है भू माफिया के पास कोई कागज नहीं है लेकिन जहां पर तुम्हारा हो तुम ले लो जहां पर सूरज लाल का कब्जा है वह उसका है उसको परेशान फर्जी मत करो । दूसरे दिन मातादीन के द्वारा डायल 112 पुलिस बुलाई गई। सूरज लाल की औरत ने जाकर खतौनी और आदेश को दिखाया तो डायल 112 पुलिस ने कहा तुम्हारी खतौनी और आदेश लोकल है। राजस्व विभाग की टीम ने पांच बार पैमाइश की है उसके बाद भी दबंग भूमाफिया किसी भी अधिकारी की बात मानने को तैयार नहीं है। यह सब मौजूदा लेखपाल की मनमानी से हो रहा है । सूरज लाल दर-दर भटक रहा है लेखपाल कहते हैं कहीं पर भी आप शिकायत कर लो। जब तक₹20000 नहीं दोगे तब तक तुम अपनी खरीदी हुई भूमि के पास नहीं जा सकते है। देखा जाए तो ऐसे ही इस ग्राम सभा में कई मामले आए दिन लड़ाई झगड़ा मारपीट हुआ करते हैं लेकिन लेखपाल रुपया पर रुपया लेकर निर्णय नहीं करते है जिससे आए दिन राजस्व विभाग के मामले ग्राम मलिकपुर सरैया में बढ़ रहे हैं।