हनुमान पोखरा विशुनपुर खरहना में श्री आदर्श राम विवाह महोत्सव 2024 का हुआ शुभारंभ

जान मोहम्मद व्योरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
बलरामपुर/सादुल्लाहनगर विकास खण्ड रेहरा बजार के ग्राम सभा विशुनपुर खरहना में वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए श्री आदर्श राम विवाह महोत्सव 2024 का आयोजन हर वर्ष की भांति हर वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से पांच दिवसीय भक्तिमय संस्कृति कार्यक्रम मथुरा वृन्दावन से आये हुए कलाकारो के द्वारा 03 दिसंबर से 07 दिसंबर तक हो रहा है जिसमें 06 दिसंबर दोपहर राम विवाह का मेले में भी आयोजन हुआ इस मेले में दूर-दूर से आये दुकानदार भाइयों ने चाट,फुल्की, मिठाई, सब्जी और बच्चों के लिए खिलौने ,पेठा आदि की सजी दुकानों पर मेला में आये बच्चे एवं बढ़े लोगों ने आनंद उठाया और साथ में राम विवाह का प्रसंग श्री राम चन्द्र जी ने धनुष को तोडकर सीता माता से विवाह रचाया इसका भी मोचन बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया जिसको देखकर जनता भाव विहोर हो गयी इस मेले एवं राम विवाह महोत्सव मे वर्षों की परम्परा को जीवित रखने में बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसमें जगन्नाथ यादव, महेश वर्मा,दीप चन्द्र जायसवाल,रामू यादव, राजन पाल,बलराम यादव,शिव दयाल शुक्ला,विजय बहादुर, रिंकू वर्मा,शिव कुमार,जानू जायसवाल,डी.के गुप्ता,अनिल वर्मा,एवं समस्त ग्राम सभा ने योगदान रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *