जान मोहम्मद व्योरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
अतरौरा / सादुल्लाहनगर:- आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील के थाना सादुल्लाह नगर के अंतर्गत ग्राम सभा रहमतपुर के अतरौरा में भारतीय संविधान निर्माता महानतम विचारक समाज सुधारक बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन संदीप कुमार गौतम के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर जी के फोटो पर फूल मालाओं से माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। आपको बताते चलें की डॉक्टर साहब जिन्हें हम बाबा साहब के नाम से जानते हैं वह अपने जीवन में सामाजिक समानता शिक्षा और स्वतंत्रता के लिए अनगिनत संघर्ष किया उन्होंने भारतीय संविधान के माध्यम से हमें समान अधिकार स्वतंत्रता और न्याय का उपहार दिया उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिन परिश्रम और सच्ची लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। संदीप कुमार गौतम ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर बताया कि आज हम वहां पर महापरिनिर्वाण दिवस मना रहे हैं एक ऐसा दिन जो हमारे समाज के महानतम विचारक समाज सुधारक और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का देवासहान हुआ था यह दिन न केवल उनके जीवन का अंत चिन्हित करता है बल्कि उनके द्वारा प्रज्वलित विचारों का एक नया उदय भी देखता है। बाबा साहब अंबेडकर यह कैसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने जीवन को समाज के दलितों, शोषितों, और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उतरौला तहसीलदार श्रीमान सतपाल प्रजापति, थाना सादुल्लानगर प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासन का अतुलनीय योगदान रहा। मंच संचालन गौरी शंकर भारती के द्वारा किया गया और उन्होंने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह दिन हमें जाति धर्म और भाषा के भेदभाव को समाप्त करने और समाज में एकता और भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है इसी क्रम में अरविंद कुमार कनौजिया जी ने शिक्षा पर अपने विचार रखा और लोगों को प्रोत्साहित किया की एक रोटी कम खाइए मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए क्योंकि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। जितेंद्र कुमार भारती जी ने कहा की बाबा साहेब अंबेडकर केवल एक महान राजनेता ही नहीं थे बल्कि एक महान विचारक और दार्शनिक भी थे उन्होंने समाज धर्म अर्थशास्त्र और राजनीति पर व्यापक रूप से लिखा है उनके विचार आज भी प्रासंगिक है और हमें समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस संगोष्ठी के अवसर पर परवेज उमर साहब अत्ताउल्लाह खान जितेंद्र कुमार भारती भीम आर्मी मनकापुर तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र आजाद राजमान राव संदीप गौतम अर्जुन भारती अरविंद कनौजिया रामलोचन पूर्व प्रधान राजू चौधरी राजन कनौजिया दुखेश्वर प्रसाद तिवारी जहीर अहमद घनश्याम पटेल डॉक्टर बरसाती प्रसाद भारती लाल बाबू गौतम आदि तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे ।