जान मोहम्मद व्योरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
सादुल्लानगर/बलरामपुर
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सादुल्ला नगर वार्ड संख्या 40 विद्या देवी उर्फ सुनीता पत्नी ज्ञानचन्द्र सोनी ने बरसात के समय होने वाले जलभराव की समस्या से आम जनमानस के हित को देखते हुए ग्राम पंचायत सादुल्लानगर वार्ड संख्या 40 मे पक्की नाली निर्माण की मांग को लेकर पत्र लिखकर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत/जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर को अवगत कराकर मांग की है कि ग्राम पंचायत सादुल्लानगर मे पक्की नाली हेतु जिला पंचायत की तरफ से निर्माण कराया जाना जनहित मे आवश्यक है बरसात मे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे आम जनमानस का चलना फिरना मुश्किल हो जाता है तथा घर की नीव के बगल मे जल भराव हो जाने से घर गिरने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है। ऐसी स्थित मे जिला पंचायत सदस्य द्वारा विशेष अनुरोध किया गया कि माननीय की तरफ से विशेष कृपा दृष्टि करते हुये आम जनमानस को राहत प्रदान करने हेतु पक्की नाली निर्माण कराये जाने हेतु आदेशित करने की कृपा की जावे नाली निर्माण स्थल हनुमानगढ़ी तिराहे से थाना सादुल्लानगर रेहरा मुख्य मार्ग तालाब तक तथा सादुल्लानगर मनकापुर मार्ग हनुमान गढ़ी मन्दिर तिराहे से बिलेंटगंज हनुमान मन्दिर के तालाब तक प्रस्तावित किया गया।