दिनांक 25,10,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली
वादी संजीव ओबराय पुत्र स्व0 बी0डी0 लाला निवासी स्टेट बैंक कालोनी थाना किला जिला बरेली द्वारा दिनांक 24.10.2024 को मोबाइल चोरी के संबंध थाना सीबीगंज पर मु0अ0सं0 527/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम आरिफ पुत्र श्री साबजादखा खां नि0 तिलियापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली पंजीकृत कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज बरेली के नेतृत्व में थाना सीबीगंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त आरिफ पुत्र साबजादखा खां नि0 तिलियापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली को आज दिनांक 25.10.2024 को मय चोरी के मोबाइल वीवो कम्पनी के साथ बंडिया नहर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढौत्त्री की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।पूछताछ अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 17.10.2024 को मै भारत पैट्रोल पम्प रोड नं0 04 पर गया था, वहाँ पर एक व्यक्ति मौजूद था जिसका मोबाइल तेल मशीन के ऊपर रखा था, वह व्यक्ति मोबाइल छोड़कर कुछ लेने चला गया जिसका फायदा उठाकर मैं मोबाइल चुराकर ले गया। बाद मे आपने मुझे मोबाइल के साथ पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण आरिफ पुत्र साबजादखा खां नि0 तिलियापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 426/19 धारा 323/504/324 भादवि थाना सीबीगंज जिला बरेली मु0अ0सं0 527/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सीबीगंज जिला बरेली
पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द्र गौतम थाना सीबीगंज जनपद बरेली उ0नि0 हेमराज सिंह थाना सीबीगंज जनपद बरेली हे0का0 शैलेन्द्र सिंह थाना सीबीगंज जनपद बरेली का0 अरविन्द कुमार थाना सीबीगंज जनपद बरेली