दिनांक 25,10,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली
बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली अनुराग आर्य द्वारा अपराध/अपराधियों की सूचनाएं देने हेतु जारी किये गये गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर थाना बारादरी व कैन्ट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.10.2024 को तीन अभियुक्तों को मोहल्ला सूफीटोला धोबी वाली गली में रानू उर्फ शराफत हुसैन की दुकान से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से करीब 2.50 कुन्तल प्रतिबन्धित गौवंशीय पशु का मांस व मांस काटने के उपकरण एवं दो इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 1089/2024 धारा 3/5/8 CS ACT पंजीकृत किया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा लेते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण रानू उर्फ शराफत हुसैन पुत्र फिरासत हुसैन नि0 सूफी टोला धोबी बाली गली थाना बारादरी पप्पू उर्फ नदीम पुत्र मो० उमर नि० वांस मण्डी लाल मस्जिद कोतवाली नगर बरेलीतौफीक पुत्र रफीक नि0 कटघर थाना किला बरेली फरार/वांछित अभियुक्तों का विवरण अनीस अहमद उर्फ भूरा पुत्र बसीर अहमद नि० लाल मस्जिद वास मण्डी थाना कोतवाली बरेली जुबैर उर्फ पाया पुत्र जमील नि० सूफीटोला थाना बारादरी बरेली नाजिम पुत्र नामालूम नि0 बजरिया इनायतगंज बारादरी बरेली बरामदगी का विवरण करीब 2.50 कुन्तल प्रतिबन्धित गौवंशीय पशु मांस मांस काटने के उपकरण व दो इलेक्ट्रानिक काटे पुलिस टीम का विवरण. उ0नि0 विपिन कुमार थाना बारादरी जिला बरेलीउ0नि0 कुमार थाना कैण्ट जिला बरेली उ0नि0 नरेश बाबू थाना बारादरी जिला बरेली का0 बलवेन्द्र सिंह थाना बारादरी जिला बरेली . का0 सोनपाल थाना बारादरी जिला बरेली का0 रियाज थाना कैण्ट जिला बरेली कां0 अजय कुमार थाना कैण्ट जिला बरेली हे0का0 प्रदीप कुमार थाना बारादरी जिला बरेली