शारदीय नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक द0 श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा थाना को0 उतरौला क्षेत्रांतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार द्वारा थाना तुलसीपुर क्षेत्रांतर्गत मय पुलिस बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।

शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति कराया गया आश्वस्त तथा क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, व्यापारियों व आमजन से त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने की गई अपील

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को *पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशन मेंं त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों, संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च ।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा थाना को0 उतरौला व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार द्वारा थाना तुलसीपुर, पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, व्यापारियों व दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष/सदस्यों से वार्ता कर उनकी समस्याएं और बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु उनसे सुझाव भी लिया गया। त्योहार को आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं जाने की अपील की गयी।
त्योहार में माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों की तत्काल सूचना पुलिस को देने और त्योहार में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गयी।

त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेंगें एवं मेला, जुलूस आदि अवसरों पर ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी एवं अराजक तत्वों व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक अफवाह व भड़ाकाऊ टिप्पणी करने वालों की गतिविधियों पर भी साइबर/ सोशल मीडिया सेल द्वारा निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

जनपद के समस्त सर्किल/थानों में संबन्धित क्षेत्राधिकारीगण द्वारा व थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा भी मय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *