जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर उतरौला / बलरामपुर ग्राम मन्निक पुरवा (अगया बुजुर्ग) काली माता सम्मय माता के स्थान पर बाल गोपाल दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में दुर्गा पूजा समारोह हषोल्लास से आयोजित किया गया, परम्परागत ढंग से माता के आंख की पट्टी खोलने के कमेटी व ग्राम वासियों के उपस्थिती में माता के आंख की पट्टी सबसे अधिक योगदान करने वाले ही खोलते हैं, लेकिन 50001रू , से शुरू होते हुए और फिर गांव के दियाॅंशु कोरी पुत्र नान बाबू ने 21000/ रुपए का योगदान कर दिया और माता की कृपा से बच्चे ने माता ने पट्टी खोलने का अवसर प्रदान किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम निवास वर्मा, गोकुल नगर,कुरकुट पुरवा, राम नगर, आदि के श्रद्धालुओं की भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, कमेटी के शिव प्रसाद मौर्या, गूंगे भारती, अभिषेक विश्वकर्मा महामंत्री, प्रबंधक/सर्वाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव,गोलू मौर्या, उमाशंकर मौर्या, राम शगुन मौर्या,जनक राम मौर्या, पवन मौर्या, गुरुदेव मौर्या, सुखराम मौर्या, परशुराम मौर्या, शैलेन्द्र मौर्या, शिवकुमार मौर्या, अर्जुन मौर्या, एवं ग्राम मणिपूरवा आदि गांव के वासियों ने हर्षौल्लास से मां के चरणों आशीर्वाद प्राप्त किया,