थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस द्वारा कूटरचित करेंसी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 12,10,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा कूट रचित करेंसी नोट 500 के साथ एक शातिर अपराधी विवेक मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्य, निवासी मो0 सिन्जई थाना कोतवाली जिला शाहजहाँपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कूट रचित करेंसी 500 -500 के तीन नोट एवं मोबाइल फोन आदि बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार मु0अ0सं0 746/24 धारा 179/180 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। शातिर अभियुक्त विवेक मौर्य उपरोक्त पूर्व में भी दो बार जाली नोट एवं लूट तथा चोरी के मामलों में जनपद शाहजहांपुर से जेल जा चुका है एवं दिनांक 27.09.2024 को जमानत पर बाहर आया है और पुनः इसी कार्य में शाहजहांपुर के दो अन्य व्यक्तियों के साथ लिप्त हो गया था। विवरण पूछताछ पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दिनांक 27.09.2024 को शाहजहांपुर जेल से जमानत पर बाहर आया तथा दिनांक 29.09.2024 को इसकी मुलाकात रवि अरोड़ा एवं उसके पुत्र आयुष अरोड़ा से हुई दोनों का शाहजहांपुर में टायर की शाप है। फिर तीनों व्यक्ति मिलकर जाली नोट लाकर मार्केट में खपाने के लिये योजना बनाए तय योजना के तहत तीनों लोग रोड़बेज बस से शाहजाहांपुर , पुवांया , पूरनपुर , वनवसा होते हुए महेन्द्र नगर गये। महेन्द्र नगर में भारत- नेपाल वार्डर पर इन्हे एक व्यक्ति मिला जो रवि अरोड़ा को पहले से जानता था 500 रूपये की नकल करेंसी की 50,000 की गड्डी 5000 रूपये में लेकर आये, गड्ड़ी लेने के बाद तीनों शाहजहांपुर उसी दिन वापस आ गये एवं स्वयं की चार पहिंया वाहन महिन्द्रा एक्सयूवी 300 के साथ घूम घूम कर मण्डीयों शराब की दुकानों, आड़तियों आदि के यहां नकली करेंसी देकर कुछ सामान लेकर उनसे असली करेंसी प्राप्त करते थे। इसी क्रम में यह तीनों लोग महिन्द्रा एक्सयूवी 300 से नकली नोट चलाने डेलापीर मण्डी के पास आये थे और इन्होंने सब्जी विक्रेता को नकली करेंसी नोट देकर 100 रूपये का सामान लिया और 400 रूपयें उनसे असली करेंसी प्राप्त कर ली इसी तरह कई अन्य फल के आड़तियों से ऐसा ही काम किया किन्तु भेद खुल जाने पर मौके पर विवेक मौर्य जिसके पास केवल 03 ही करेंसी नोट जिसे चलाने के लिये मण्डी में उतरा था पकड़ा गया। वाकी रवि अरोड़ा व आयुष अरोड़ा मौके से चार पहिया वाहन से अन्य नकली करेंसी लेकर भाग गये। पूछताछ में यह भी पता चला कि शातिर अभियुक्त विवेक मौर्या अभी हाल में वर्ष 2024 में कोतवाली शाहजहांपुर से अपने दो साथियों के साथ 67000 रूपयें जाली नोट के साथ पकड़ा गया था जिसके सम्बन्ध में कोतवाली शाहजहांपुर पर मु0अ0सं0 270/24 धारा 420/489/489(क)/489(ख)/489(ग) आईपीसी में दिनांक 19 जून 2024 को जेल गया था, और उसी प्रकरण में जमानत पर बाहर आया था। उक्त प्रकरण में अभी इसके दोनों साथी जेल में है। अभियुक्त से बरामद मल्टी मीडिया मोबाइल से भी काफी जानकारी प्राप्त हुई है। जिसकी डाटा एक्सेस किया गया है। अभियुक्तगण के द्वारा जाली नोट प्राप्त करने स्त्रोत एवं अन्य जानकारी हेतु गहनता से विवेचना एवं जांच जारी है शीघ्र ही सभी साक्ष्यों को इक्ट्ठा कर तथा फरार शेष अपराधियों की गिरफ्तारी कर अन्य विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विवेक मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्य, निवासी मो0 सिन्जई थाना कोतवाली जिला शाहजहाँपुर
मौके से फरार अभियुक्तगण के नाम रवि अरोड़ा पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला वक्सरिया थाना कोतवाली जिला शाहजहांपुर आयुष अरोड़ा पुत्र रवि अरोड़ा नि0 मोहल्ला वक्सरिया थाना कोतवाली जिला शाहजहांपुर बरामदगी 03 अदद कूटरचित करेंसी नोट 500 रूपये एक अदद मोबइल वीवा कम्पनी विभिन्न लोगो से नकली करेंसी देकर असली करैंसी के प्राप्त 2123 रूपये नोटों के शक्ल में आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 270/24 धारा 420, 489-A, 489-B, 489-C आईपीसी थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर
मु0अ0सं0 290/24 धारा 147, 323, 452, 504, 506 आईपीसी थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर मु0अ0सं0 176/23 धारा 420,489-A,489-B,489-C आईपीसी थाना एसएमसाउथ जनपद शाहजहांपुर मु0अ0सं0 223/23 धारा 2/3 गै0 एक्ट थाना एसएमसाउथ जनपद शाहजहांपुर मु0अ0सं0 124/21 धारा 279/411 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर मु0अ0सं0 138/21 धारा 3/25 ए एक्ट थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर मु0अ0सं0 3782/16 धारा 120-B, 307, 323, 34, 393, 452 थाना सदरबाजार जनपद शाहजहांपुर मु0अ0सं0 2344/15 धारा 392/411 आईपीसी थाना सदरबाजार जनपद शाहजहांपुर गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक धनन्जय पाण्डेय थाना इज्जतनगर, जनपद बरेली उ0नि0 चेतन कुमार थाना इज्जतनगर, जनपद बरेली हे.का सतीश बाबू थाना इज्जतनगर, जनपद बरेली का0 नरेन्द्र कुमार थाना इज्जतनगर, जनपद बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *