सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। बदोसराय के मुख्य चैराहे से स्थित असर्फिलाल मॉन्टेशरी स्कूल में गुरूवार को आल इण्डिया प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन जिला एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के अवाहन पर तहसील अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर यश प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष अशोक तिवारी अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
बदोसराय के मुख्य चैराहे से स्थित असर्फिलाल मॉन्टेशरी स्कूल में गुरूवार को आल इण्डिया प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन जिला एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के अवाहन पर तहसील अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर यश प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष अशोक तिवारी अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया बैठक में तहसील स्तर के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाउपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आज पत्रकारों में विघटन होता जा रहा हैं। आए दिन पत्रकारों पर हमला, धमकी, गाली गलौच आम बात है। पत्रकार चौथा स्तम्भ है यदि इसी तरह अपराधी गाली गलौच मार-पीट करते रहेगे, तो आने वाले समय में पत्रकारो का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। पत्रकारों मंदिर का घंटा मत बनो अभी समय है संगठित हो जाओ और अपनी शक्ति का प्रयोग कर उन अपराधियों को मुंह तोड़ जबाव दो, जो खुले आम पत्रकारो को चुनौती दे रहे है। वही ने कहा कि कुछ पत्रकार स्वयं को संपादक कहते है और हमेशा दूसरो को ज्ञान बांटते है लेकिन जब उनके ऊपर कोई घटना घटित होती है तो वह मैदान में सिर्फ अकेले खड़े होते है। हाल ही में देखा गया कि आधार सेटरो पर सेटर संचालक लोगो से दो गुना से 4 गुना पैसा लेकर आधार अपडेट कर रहे थे। इसकी खबर अखबार में प्रकाशित हुई, जिसके बाद कुछ साथी अपराधियों को संरक्षण देने के वास्ते खबर का खण्डन किया और जमकर सेटर संचालको की डफली बजाकर वाह वाही लूटी। क्या इसी को पत्रकारिता कहते है। जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि यह संगठित होने का संदेश नही बल्कि विघटन का संदेश है। वही एटीवी 9 संपादक अनिल कनौजिया ने कहा कि एकता में वह शक्ति है जिसके आगे बड़े-बड़े नतमस्तक हो जाते है और हम तो चौथा स्तभ है, लेकिन अपनी गरिमा को ध्यान में नही रखा तो जिलाकोषाध्यक्ष संगठन मंत्री की बात सत्य होने में देर नही लगेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से तहसील मीडिया प्रभारी चंद्रेश, कोषाध्यक्ष दीपक उपाध्यक्ष रामपाल मौर्य विपिन वर्मा महामंत्री मनोज शुक्ला अबू हुजैफा महासचिव मंगल यादव मुकेश यादव सतीश सचिन विशेष प्रीति संगठन मंत्री रीता देवी,बब्लू,राजितराम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *