महुआ बाजार (बलरामपुर) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है बल्की बढ़ती ही जा रही

महुआ बाजार (बलरामपुर) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है बल्की बढ़ती ही जा रही है। लगातार तीन बार बाढ़ आ जाने से फसलें नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। अधिकतर गांवो मे धान की फ़सल पूरी तरह नष्ट हो चुका है उपर से बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ प्रभावित गांवो की स्थित गंभीर है किंतु कोई पुरसाहाल नही है। चारो तरफ से पानी से घिरे हुए गांव जहां पशुओ के लिए हरा चारा नही मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत तिलखी बढ़या, बभनी बुजुर्ग,मटियारिया कर्मा, मोहनजोत, बघाजोत सर्वाधिक समस्या से जूझ रहे हैं। क्योंकि राप्ती नदी पर बना तटबंध का गैप यही खुला हुआ है जिससे सारा पानी इकट्ठा इन्ही गांवो के लिए काल बना हुआ हैं। ग्रामीण धर्म प्रकाश बभनी बुजुर्ग ने बताया कि बीते वृहस्पतिवार को शोभाराम के धर्म पत्नी की मृत्यु हो गई लेकीन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के नाते कही अंतिम संस्कार करने की जगह नही है। ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर चुनाव में प्रचार में आए हुए नेताओ से सिर्फ तटबंध की मांग हम लोगों ने किया, और हर बार आश्वासन मिलता रहा किंतु आज तक सांसद राजा भैया हम लोगों के दुःख दर्द को नही समझे और न ही तटबंध बनवाने का पहल किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वासियों ने बताया कि बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद माननीय जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि तीसरी बार सांसद बनाया गया और अब इंतजार नही कर सकते।
याचना नही अब रण होगा।।
गोपाल चौधरी, देवेन्द्र कुमार मिश्र, दुर्गा यादव, शिव सागर यादव, भागवत प्रसाद मिश्र, दिलीप कुमार मिश्रा, राजू गुप्ता, विनोद उपाध्याय, माधव शरन श्रीवास्तव, आदि ने तटबंध बनवाने की मांग की है।
समीर संवाददाता आर्दश उजाला श्रीदत्तगंज बाजार जनपद बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *