आदर्श उजाला/ जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह।
हाफिजा हॉस्पिटल चमरुपुर के प्रबंधक उतरौला विकास समिति उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर खान खान के नेतृत्व में चिकित्सकों व कर्मचारियों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दिया।
हाफिजा हास्पिटल की डॉ अंजुम बानो ने कहा कि कोलकाता की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। इस घटना ने पूरे समाज को हिलाकर रख दिया है। इस घटना से महिलाएं समाज में कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं।
डॉ बानो ने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद देश भर के डॉक्टरों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए, कि भविष्य में ऐसी कोई घटना स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ न हो।घटना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने, दोषियों को फांसी, सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन की मांग की।
डॉ अताउल्लाह खान ने भी घटना को लेकर आक्रोश जताया। इस घटना के खिलाफ डॉक्टर के साथ पूरा देश खड़ा है।
इस मौके पर हाफिजा हास्पिटल के संस्थापक मोहम्मद अयूब खान, उतरौला विकास समिति कोषाध्यक्ष प्रभारी महासचिव मोहम्मद इजहार खां, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष आबिद अली खां समेत हाफिजा हास्पिटल के चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।