समीर संवाददाता आर्दश उजाला श्रीदत्तगंज बाजार जनपद बलरामपुर
नहीं थम रहा है भ्रष्टाचार का सिलसिला।
बारिश में भी मनरेगा का कार्य दिखाकर मस्टरोल में भरा जा रहा फर्जी हाजिरी।
जबकि आज हो रही है चारों तरफ अच्छी खासी बारिश।
क्या अधिकारियों के सह पर भरा जा रहा है फर्जी तरीके से नरेगा में हाजिरी?
या एपीओ अपने मन मर्जी से भरवा रहे हैं फर्जी अटेंडेंस?
क्या होगी ऐसे भ्रष्ट एपीओ और ग्राम प्रधान व सचिव पर कार्यवाही?
या यूं ही बेखौफ चलता रहेगा भ्रष्टाचार का खुला खेल?
विकास खंड गैंडास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत पिरैला माफी व मलमालिया ग्राम सभा का है ताजा मामला।