जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर के अन्तर्गत उतरौला डुमरियागंज मार्ग के बीच स्थित ग्राम बक्सरिया में हाईवे रोड के स्थिति जर्जर हो गई है उक्त मार्ग पर थोड़ी सी बरसात होने पर जल भराव की स्थिति बन जाती है सड़क के किनारे मिट्टी में कीचड़ हो जाने से आए दिन वाहन फंस जाते हैं जिससे किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है। ग्राम वासियों ने उक्त मार्ग की जर्जर स्थिति को ठीक करने की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से की है किन्तु जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से मौन है।इस प्रकरण के सम्बन्ध में जब फोन से अधिशासी अभियंता पई0डबलू0डई0सएबआत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।