आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडास बुजुर्ग)।
उतरौला तहसील क्षेत्र के सभी शिवालयों व मंदिरों में भक्तों की दर्शन के लिए भारी रही। श्रावण मास को लेकर शिवभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। नगर के श्री दुख हरण नाथ मंदिर के महंत मयंक गिरी ने बताया कि
सावन के दूसरे सोमवार को श्री दुख हरण नाथ मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर,शिव मंदिर, फक्कड़ दास मंदिर में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की भक्तों द्वारा किया गया। बता दें सावन में सोमवार का विशेष महत्व है। नगर के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने सभी मंदिरों परसाफ-साफ व चूनाकारी लाइट की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर नगर पालिका के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।