तपोस्थली छंगा दास साहेब की कुटी पर रामलाल अकेला ने माथा टेका

 

शिवगढ़ रायबरेली शिवगढ़ क्षेत्र के बहुदा खुर्द में छंगा दास साहेब कीकुटी पर हर वर्ष की भातिं इस वर्ष भी विशाल मेला का आयोजन हुआ इस कुटी के पुजारी बाल ब्रह्मचारी चंद्रपाल बाबा ने बताया इस मेला में भंडारा 13वष14 जनवरी को दिन में रामलीला और रात्र में नौटंकी का प्रोग्राम होता है इस मेले के मुख्य अतिथि बछरावां पूर्व विधायक रामलाल अकेला पहुंचे हनुमान मंदिर व तपोस्थली छंगादास साहेब की कुटी पर माथा टेक कर मनोकामनाएं मांगी और कहा कि कुंटी पर एक हफ्ते के अंदर बाबा के स्थान पर सोलर लाइट लगवाने का काम करूंगा मेले में सभी दुकानदारों से विधायक मुलाकात की जनता जनार्दन ने विधायक को आशीर्वाद दिया इस मेले में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनय कुमार वर्मा पहुंचे रामलीला का आनंद लेते हुए सभी लोगों से मुलाकात की जनता जनार्दन ने विनय कुमार वर्मा को दुबारा जिला पंचायत होने का आशीर्वाद दिया, जनता जनार्दन ने कहा की कि हम लोगों के बीच विनय कुमार वर्मा दुख सुख में खड़े रहते हैं रात हो या दिन मेले में सभी दुकानदारों से मुलाकात किया मेला के संयोजन माता प्रसाद मेला कमेटी के अध्यक्ष गया प्रसाद विश्राम रामअचल रामबरन मौर्य इंद्रजीत छोटेलाल प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार वर्मा रामू वर्मा शाशी सिंह भदोरिया राकेश यादव विश्राम रामअचल रामबरन मौर्य इंद्रजीत छोटेलाल हजारों की संख्या में मेले में लोग उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *