पीलीभीत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल करेगा कावड़ियों का जोरदार स्वागत

 

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया
बैठक में तय किया गया कि आने आने वाले तीसरे सोमवार यानी 5 अगस्त को नगर में प्रवेश करने वाले कावड़ श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर सूक्ष्म जलपान के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा नगर में बड़े बड़े होर्डिंग लगा कर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवहा नदी के पास टाइगर तिराहे पर शिविर लगाया जाएगा और उन्हें पुष्प वर्षा शीतल जल की फुहारों ,जल फल और शुद्धता भरे वातावरण से तरोताजा किया जायेगा
हर वर्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी शिविर लगा कर शिवभक्तों की सेवा करते है जिसमें कावड़ियों पर पुष्प वर्षा फल फूल भेट कर उनकी निर्बाध यात्रा की कामना की जाती है
इसी क्रम को जारी रखते हुए इस वर्ष भी ये शिविर सावन के पवित्र माह के तीसरे सोमवार ,5 अगस्त को टाइगर तिराहे ,बरेली रोड पर लगाया जाएगा
बैठक में ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी के अलावा , ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रु, ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर सिंह ,ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल, प्रदेश मंत्री,राजेश अग्रवाल ,विक्रांत मिश्रा, विक्रम सिंह, संजय पांडे ,सुनील वर्मा , सागर सैनी ,ममनून अहमद,गौतम गोहा ,नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक , मुस्तकीम ,युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा , ऋषभ सिंह , राजन श्रीवास्तव, युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी , नजम खान, राजीव राय,महिला ज़िला अध्यक्ष कंचन सक्सेना , शोभनीय सिंह , सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *