शिवगढ़ रायबरेली सर्दी के मौसम में पूर्व गुढ़ा प्रधान रामहेत व प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा ने 900 जरूरतमंदों को कंबल बाटकर मानवता की सच्ची मिसाल पेश की इस कार्य से गरीब असहाय वृद्धि विकलांगों एवं जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिली कंबल जरूरतमंदों के चेहरे खुशी सेझूम उठे उन्होंने पूर्व प्रधान राम हेत रावत प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा को खूब आशीर्वाद दुआएं दी, कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर बलदेव वर्मा जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामनरेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य के तार पासी संजय वर्मा राजकुमार वर्मा राजकिशोर वर्मा रामकिशोर मौर्य राम सुमिरन चंद्रोदय राकेश कुमार शुक्ला अशोक त्रिवेदी राज नारायण वर्मा फकीरे लाल विवेक कुमार सुरेश कुमार पप्पू यादव अमरेश कुमार एवं विवेकानंद चौरसिया सहित लोग उपस्थित रहे आयोजकों ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची मानवता है ऐसे कार्य हम प्रधान लोग लगातार किया करते हैं