आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडास बुजुर्ग)।
बलरामपुर। उतरौला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव ने इटवा से सपा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष व सपा विधायक कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक राकेश वर्मा को उपसचेतक विधानसभा में समाजवादी पार्टी बनाए गए हैं
माता प्रसाद पाण्डेय को विपक्ष का नेता बनाया जाने पर सपा विधायक राकेश यादव ने कहा कि माता प्रसाद पाण्डेय को संसदीय अनुभव है व जनता से जुड़े जमीनी नेता हैं। सपा में सभी वर्गों का सम्मान है यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करके दिखा दिया है।
सपा विधानसभा चुनाव प्रभारी मलिक एजाज ने कहा कि माता प्रसाद पाण्डेय कई बार के विधायक व पूर्व सपा प्रदेश महामंत्री कैबिनेट मंत्री विधानसभा अध्यक्ष रहे चुके हैं।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष माणिकलाल कश्यप,प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां, गन्ना चैयरमेन अतीक अहमद खां,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक बहलोल नियाजी, उतरौला विकास समिति उपाध्यक्ष विजयपाल यादव,राकेश यादव, उतरौला विकास समिति कोषाध्यक्ष मोहम्मद इजहार खां,राजू प्रधान, छब्बू शाह,नेहाल खां आदि ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया ।