डीएम एवं मा० विधायकगणों ने मृतक आश्रित कोटे से नवनियुक्त लेखपालों को सौप नियुक्ति पत्र

डीएम एवं मा० विधायकगणों ने मृतक आश्रित कोटे से नवनियुक्त लेखपालों को सौप नियुक्ति पत्र

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग

मृतक राजस्व कर्मचारियों के परिवारजनों के हित के लिए डीएम के प्रयास एवं निर्देश पर ससमय बिना किसी भागदौड़ के आश्रितों को मिली लेखपाल की नौकरी*

दिनांक – 27 जुलाई 2024

मृतक आश्रित सेवा नियमावली 1974 व उत्तर प्रदेश लेखपाल नियमावली के तहत मृतक राजस्व कर्मचारियों के परिवारजनों के हित में डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , मा० विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा द्वारा 03 राजस्व कर्मचारियों के आश्रितों को बिना किसी भागदौड़ के ससमय लेखपाल पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
इस दौरान डीएम ने कहा की सभी नवनियुक्त लेखपाल पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पालन करेंगे।

बीते दिनों राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा तहसील स्तर पर लाबित मृतक आश्रित कोटे की लेखपाल नियुक्ति बिना किसी विलंब के किए जाने का निर्देश दिया , जिससे की मृतक कर्मचारियों के परिवारजनों का दुख कम किया जा सके। डीएम ने निर्देश पर 15 दिन के भीतर सभी मृतक आश्रित राजस्व कर्मचारियों के आश्रित दीपांशी श्रीवास्तव तहसील बलरामपुर , आशीष कुमार वर्मा तहसील उतरौला , आशीष कुमार आर्य तहसील उतरौला को लेखपाल पद मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति पत्र मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *