नगर निकाय चुनाव को लेकर बलरामपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री, बलरामपुर के छोटे परेड ग्राउंड में जनसभा को किया संबोधित

नगर निकाय चुनाव को लेकर बलरामपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री, बलरामपुर के छोटे परेड ग्राउंड में जनसभा को किया संबोधित

हमारी डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व व उत्तर प्रदेश मे अपराधियों की खैर नहीं -मुख्यमंत्री

बलरामपुर- जनपद में एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर पहुंचे वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर में जनता को संबोधित किया। इस दौरान तमाम कार्यकर्ता व बीजेपी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वही जनपद में मुख्यमंत्री आगमन को लेकर बलरामपुर प्रशासन पूर्णतया अलर्ट नजर आए, बलरामपुर के तमाम चौराहा पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। वहीं छोटे परेड ग्राउंड में भी एसएसबी के जवानों के साथ तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे चेकिंग के बावजूद ही लोगों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया गया। वही संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कहा कि हमारी सरकार में विकास को महत्व दिया जाता है और हम लोग प्राथमिकता के साथ विकास पर विश्वास करते हैं वही मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वह उत्तर प्रदेश नहीं है या बदलता हुआ उत्तर प्रदेश है जिसमें डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुत ही विकास किया है और अपराधियों की भी खैर नहीं। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की सहयोग से ही बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा रहा है और चार में से हमारे तीनों विधायक जीत कर दोबारा क्षेत्र में आए जो आप लोगों का इसके लिए धन्यवाद है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार में अब आप देख रहे हैं किस प्रकार अपराधी थरथर कहां पर हैं और हमारे किसी बेटी बहन को आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं है वहीं अगर हम पिछली सरकारों में बात करें तो किस प्रकार अपराधी मनभर दिखाई दे रहे थे जो अब यह इस सरकार में नहीं दिखाई दे रहा है वही अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं और हमारी डबल इंजन की सरकार दिन प्रतिदिन विकास में अग्रसर है। वही अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जनपद वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप लोग इस नगर पालिका चुनाव में अपने बीजेपी के प्रत्याशियों को विजई बनाएं जिससे नगर का समुचित विकास हो सके क्योंकि आपने देखा होगा पहले की अपेक्षा अब इस सरकार में विकास अधिक दिखाई दे रहा है और हमारी सरकार की यही प्राथमिकता है कि हम लोग हर संभव विकास कर सकें और कहा कि अब आप लोगों की बारी है इन सभी प्रत्याशियों को जीता कर विजई बनाएं जिससे अब नगर का भी विकास हो सके और समुचित व्यवस्था नगर में भी की जा सके । वही मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं व उपस्थित लोगों में काफी उत्साह दिखा जय श्री राम व मुख्यमंत्री के नारे लगाते लोग नजर आए।
वही इस कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह बलरामपुर, नगरपालिका पद प्रत्याशी डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व अन्य नगर पालिका व नगर पंचायत पद प्रत्याशी के साथ तमाम कार्यकर्ता वापदा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *