बलरामपुर के सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल में अखिल भारतीय विज्ञान दल द्वारा विज्ञान प्रतियोगिता एवं युगल काव्य पाठ का किया गया आयोजन

बलरामपुर के सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल में अखिल भारतीय विज्ञान दल द्वारा विज्ञान प्रतियोगिता एवं युगल काव्य पाठ का किया गया आयोजन

 

बलरामपुर- जनपद के सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल में अखिल भारतीय विज्ञान दल द्वारा विज्ञान प्रतियोगिता एवं युगल काव्य पाठ का आयोजन किया गया इस दौरान विद्यालय में तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।वही बलरामपुर के सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल बलरामपुर में अखिल भारतीय विज्ञान दल के द्वारा युवा वैज्ञानिक सम्मान समारोह और अखिल भारतीय विज्ञान प्रतियोगिता एवं युगल काव्यपाठ का आयोजन किया गया , वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नंद लाल तिवारी व सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधक जी. डी. पाण्डेय और बाल वैज्ञानिक आशुतोष पाठक ने माँ सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण किया, वही कार्यक्रम में छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ नृत्य प्रस्तुत किया।
वही बाल वैज्ञानिक आशुतोष पाठक ने अपने भाषण में छात्रों के विज्ञान के प्रति रुचि को देखकर बताया आने वाले समय में यही छात्र पूरे भारत में अपना परचम लहरायेंगे। वही इस कार्यक्रम में कवि युगल ऋचा मिश्रा और देवेश मिश्रा ने अपना काव्यपाठ प्रस्तुत किया। सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधक जी. डी. पाण्डेय ने विज्ञान की तुलना वेदों से की और बताया कि हमारे बच्चे आने वाले समय में विज्ञान के साथ नये-नये आयाम को प्राप्त करेंगे। अखिल भारतीय विज्ञान दल टीम लीडर दिलीप ओझा जी ने कहा विज्ञान के प्रति बच्चों के रुचि से बहुत प्रभावित थे उन्होंने अपने बच्चों से उम्मीद कि हमारे बच्चों को आने वाले भविष्य में सर सी वी रमन और डॉक्टर ए पी जी अब्दुल कलाम के मार्ग पर चलना है और अपने बच्चों से आशा की कि हमारे बच्चे आने वाले समय में नई-नई खोज कर अपने जिले और देश का नाम रोशन करेंगे। वही इस कार्यक्रम के दौरान ने छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए । वहीं छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट पर उन्हें मेडल भेंट किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर बढ़ने की प्रेरणा दी गई। जिसमें कार्यक्रम मुख्य अतिथि नंद लाल तिवारी रहे और युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक , अखिल भारतीय विज्ञान दल कवियत्री ऋचा मिश्रा , अखिल भारतीय विज्ञान दल टीम लीडर कवि देवेश मिश्रा , रेखा जायसवाल साथ में अखिल भारतीय विज्ञान दल टीम लीडर दिलीप ओझा, विज्ञान अध्यापक शिवम पाठक , जाह्नवी पांडेय , एम बी पांडेय , रूचि मिश्रा,कांति दुबे, नेहा कश्यप आदि अध्यापक अध्यापिका में उपस्थित रहे। वही इस दौरान तमाम छात्र आराध्या सिंह, अंबिकेश प्रताप सिंह,काव्या सिंह,समृद्धि सिंह,विराट सिंह,अन्नपूर्णा सिंह,शानवी पांडेय ,अंशिका शुक्ला,आयुष पांडेय,प्रभु रतन दुबे,ओम पांडेय,सृष्टि मोदनवाल,श्रद्धा कसौधन,सिद्धार्थ वर्मा,आँचल चौधरी,शालिनी चौधरी,आदित्य प्रताप सरोज,आदर्श कुमार सरोज,सर्वेश यादव,सोहित कनौजिया,अंशिका,कशौधन ,दीपक जैसवाल ,पंखुड़ी,मोदनवाल ,प्राची गुप्ता ,रोशन,चौधरी,गोबिंद पाण्डेय ,बिजलेश्वरी प्रसाद,सैनी ,अदिति मोदनवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *