शिवगढ़ रायबरेली नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ से निर्दलीय महिला प्रत्याशी अर्चना पासी पत्नी राजकुमार पासी ने पिपरी पांडे पुरव गांव में लोगों से तेजी के साथ जन संपर्क करते हुए बाबा बनवारी दास के मंदिर में जाकर के अपने समर्थकों के साथ दर्शन किया और पुजारी जी का आशीर्वाद लिया पुजारी जी ने बताया कि यह मंदिर शो वर्ष पुराना है यहां जो भी व्यक्ति बाबा के यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आता है बाबा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं बाबा बनवारी दास ऐसे बाबा थे कि जिससे एक बार भिक्षा ले लेते थे उसके बाद कोई भी बिछा दे तो पूर्ण नहीं लेते थे ऐसे बाबा की मनोकामना निर्दलीय महिला प्रत्याशी अर्चना पासी ने वहां के पुजारी ने आशीर्वाद देकर कहा कि बाबा आपकी मुरादे पूरा करेंगे अर्चना पासी का कहना है कि अगर शिवगढ़ नगर पंचायत की जनता ने हमें अपना आशीर्वाद एवं वोट देकर अध्यक्ष बनाया तो मैं नगर पंचायत वासियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दूंगी और क्षेत्र का विकास करूंगी यह मेरा संकल्प है सभी के दुख सुख में शामिल रहती हो शामिल रहूंगी सभी क्षेत्र की माताओं बहनों बुजुर्गों भाइयों मैं अर्चना पासी पत्नी राजकुमार पासी या संकल्प लेती हूं कि आप लोग 4 मई को अनार वाले बटन को दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं जिससे मैं आप लोगों की सेवा कर सकूं
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट अजय वर्मा रायबरेली