_आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह ( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।
जिससे वार्ड वासियों में काफी उत्साह देखने को मिला डस्टबिन बांटने से लोग अपना कूड़ा सड़क पर नहीं फेंकेंगे जिस कारण नगर व वार्ड में सफाई व्यवस्था सुचार रूप से चलती रहेगी वार्ड नंबर 23 में सभासद प्रतिनिधि ऐमन रिजवी ने घर-घर जाकर सभी के घरों में डस्टबिन बांटा और सबसे अपील किया की डस्टबिन को कूड़ा फेंकने के लिए ही प्रयोग करें घर के किसी भी कार्य में उसका उपयोग न करें जबकि शासन के आदेश के बारे में भी बताया गया कि यदि डस्टबिन लेने के बाद भी लोग कूड़ा सड़क पर फेंकते हैं तो उन पर नगर पालिका परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर , डॉ अली नवाज पूर्व सभासद रिजवान खान , मुशशन हुसैन अब्बन जाफरी गोरे, ऐबाद पठान मोहम्मद गुलाम रहीम बाबा फैजान खान ने भी लोगों से अपील किया कि अपने वार्ड को साफ स्वच्छ बनाएं रखें और स्वस्थ भारत मिशन का हिस्सा बने