आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर
आज दिनाँक 08.06.2024 को *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा जनपद बलरामपुर में डायल-112(PRV) पुलिस कर्मियों को मिली 13 नई स्कार्पियो व 04 पल्सर बाइक को सम्बन्धित को सुपुर्द कर हरी झंडी दिखाकर थानों पर रवाना किया गया।
पीआरवी कर्मियों को इवेंट प्राप्त होने पर उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाए रखने, आन जनमानस व पीड़ित को तत्काल आपात सहायता प्रदान करते हुए किसी मामले में मौके पर पहुँचने पर मामले को नियंत्रित करते हुए व स्थिति की गम्भीरता को स्थानीय थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए MDT पर सही तथ्यों की रिपोर्ट अवश्य अंकित करने तथा अपने निर्धारित प्वाइंट पर विजिविल्टी बनाये रखते हुए निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर *अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री*