आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों/ धर्मगुरुओं के साथ की गई पीस कमेटी की बैठक

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडास बुजुर्ग) उतरौला/ बलरामपुर।

आज दिनांक 08.06.2024 को उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय की अध्यक्षता में थाना को0 नगर परिसर में आगामी त्योहार बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।
बैठक में उपस्थित समस्त संभ्रान्त नागरिकों/ धर्मगुरुओं से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने हेतु सभी को जागरुक किया गया तथा आपसी भाईचारा बनाकर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए बताया गया तथा किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल 112/थाना पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही शासन द्वारा प्राप्त आदेशों-निर्देशो को अवगत कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *